The Elephant Whisperers के बोमन-बेली ने की 2 करोड़ रुपये की मांग, अब मारा बयान से यूटर्न

Updated : Aug 07, 2023 17:05
|
Editorji News Desk

The Elephant Whisperers' Bomman, Bellie send legal notice asking Kartiki Gonsalves for ₹2 cr: ऑस्कर विनर डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' के फेम आदिवासी कपल बोमन और बेली ने फिल्म निर्माताओं पर फाइनेंशियल एब्यूज और नग्लेशन का आरोप लगाया है. कपल ने अब डायरेक्टर कार्तिकी गोंसाल्वेस को कानूनी नोटिस भेजकर 2 करोड़ रुपये के गुडविल अमाउंट की मांगी की है. उसके बाद अब दोनों ने अपनी बात से यूटर्न मार लिया है. अब खबर है कि दोनों ने अपने बयान को वापस ले लिया है. 

PTI के मुताबिक नोटिस में कहा गया है कि महावत जोड़े को उनके समय के मुआवजे के रूप में एक घर, एक गाड़ी और एक फाइनेंशियल लमसम राशि देने का वादा किया गया था, जिसकी राशि फिल्म से होने वाले आय के आधार पर निर्धारित की जानी थी. 

कपल को एरिस्ट्रो क्लास, मशहूर हस्तियों, खिलाड़ियों और राजनीतिक नेताओं के सामने फिल्म के 'असली नायक' के रूप में भी पेश किया गया था. इससे उन्हें बड़े लेवल पर प्रचार मिला और उन्हें अपने काम के लिए पहचान हासिल करने में मदद मिली. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और प्रधान मंत्री से भी फाइनेंशियल लाभ मिले है.

सामाजिक कार्यकर्ता-वकील प्रवीण राज, ने पीटीआई को बताया, 'बोमन और बेली दोनों (कार्तिकी) गोंसाल्वेस से निराश हैं, उन्होंने फिल्म बनाते समय मदद के साथ-साथ बेली की पोती की शिक्षा में मदद करने का वादा किया था. लेकिन अब वह फिल्म से हुए भारी मुनाफे का एक अंश भी देने से इनकार कर रही हैं.'

रिपोर्ट के मुताबिक, जोड़े के वकील को कार्तिकी की ओर से एक जवाबी नोटिस मिला, जिसमें उन्होंने यह कहते हुए किसी भी तरह की मदद करने से साफ इनकार कर दिया कि वह पहले ही जोड़े को पैसे दे चुकी हैं. 

द एलिफेंट व्हिस्परर्स के डायरेक्टर कार्तिकी गोंसाल्वेस और प्रोडक्शन कंपनी सिख्या एंटरटेनमेंट ने अपने आरोपों के जवाब में एक बयान जारी कर कहा, 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स बनाने का लक्ष्य हमेशा एलिफेंट कंजर्वेशन, वन विभाग और उसके महावत बोमन और बेली के जबरदस्त प्रयासों को उजागर करना रहा है. अपने लॉन्च के बाद से, डॉक्यूमेंट्री ने इस मुद्दे के बारे में जागरूकता बढ़ाई है और इसका महावत और कैवाडिस समुदाय पर वास्तविक प्रभाव पड़ा है.' 

'तमिलनाडु के हमारे माननीय मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राज्य के हाथियों की देखभाल करने वाले 91 महावतों और कैवडियों की सहायता करने, देखभाल करने वालों के लिए पर्यावरण-अनुकूल घरों का निर्माण करने और अनामलाई टाइगर रिजर्व में एक हाथी शिविर विकसित करने के लिए दान दिया है.' 

ये भी देखें : Sunny Deol का Dharmendra और Shabana Azmi के किसिंग सीन पर आया रिएक्शन, कहा- 'मेरे डैड कुछ भी...'

The Elephant Whisperers

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब