इस साल 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' (The Elephant Whisperers) के लिए बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली टीम से देश की राष्ट्रपति ने मुलाकात की. राष्ट्रपति के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं. इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ऑस्कर विनिंग टीम से भेंट की थी.
शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की निर्माता गुनीत मोंगा (Guneet Monga) और निर्देशक कार्तिकी गोंसाल्वेस ( Kartiki Gonsalves ) से मुलाकात की. निर्माता-निर्देशक ने मिलकर हाथी का एक स्मृति चिन्ह राष्ट्रपति को भेंट किया. राष्ट्रपति के ट्विटर अकाउंट से दो तस्वीरें शेयर की गई हैं और पोस्ट के कैप्शन में बताया गया कि राष्ट्रपति ने मुलाकात के दौरान टीम को ऑस्कर जीतने की बधाई दी और भारत परंपरा को प्रदर्शित करने के लिए उनकी तारीफ भी की. वहीं गुनीत ने राष्ट्रपति का आभार भी जताया.
ये भी देखें: Master Chef India Winner : Nayanjyoti ने अपने नाम की मास्टर शेफ की ट्रॉफी, इनाम में मिलें इतने लाख रुपये