ये साल भारत के लिए बेहद खास रहा. जहां फिल्म 'RRR' का गाना 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर मिला. वहीं शॉर्ट फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' (The Elephant whispereres) को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री के लिए ऑस्कर से नवाजा गया. अब मुंबई के एयरपोर्ट पर डॉक्यूमेंट्री की प्रोड्यूसर का फूल मालाओं के साथ धूमधाम से स्वागत किया गया. जिसके बाद गुनीत मोंगा (Guneet Monga) ने अपनी खुशी जाहिर की.
ANI रिपोर्टर से गुनीत ने कहा, 'हमारे बीच बड़ा कॉम्पिटिशन था. हमारी कैटेगरी में एक और फिल्म थी, जिसे मलाला (नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई) ने सपोर्ट दिया था. हमारी फिल्म ने सभी देशों, युगों में काम किया... जिस तरह का प्यार हमें दुनिया भर से मिल रहा है, फिल्म ने अपना जादू चलाया'
ये भी देखें: AR Rahman ने कही बड़ी बात, 'भारत ऑस्कर के लिए गलत फिल्में भेज रहा है'