अल्लू अर्जुन (Allu Arjun)और रश्मिका मंदाना(Rashmika Mandanna) की फिल्म पुष्पा (Pushpa)का क्रेज ग्लोबल हो गया है. पुष्पा के गाने 'श्रीवल्ली' का खुमार अब तक लोगों पर चढ़ा हुआ है. अब इसका इंग्लिश वर्जन तहलका मचा रहा है. डच सिंगर एमा हीस्टर्स (Emma Heesters)का वर्जन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वर्जन इंग्लिश और तेलुगू मिक्स है.
ये भी देखें:वैलेंटाइन-डे पर दिल्ली जाएंगे Vicky Kaushal, लेडी लव Katrina Kaif के साथ बिताएंगे पूरा दिन
इंट्रेस्टिंग बात ये है कि उनके तेलुगु प्रननसिएशन और एक्सेंट की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं. यूट्यूब पर उनको काफी पॉजिटिव कॉमेंट्स मिले हैं. एक सब्सक्राइबर ने लिखा है, 'आपका तेलुगु प्रननसिएशन एकदम क्लियर है, मैं तेलुगु बंदा हूं और आपकी वाकई तारीफ करता हूं' एक और ने लिखा है, मैंने कभी नहीं सोचा था ये गाना इंग्लिश वर्जन में ऐसे गाया जा सकता है. एक ने कॉमेंट है, जब आपने तेलुगु गाना शुरू किया तो रोंगटे खड़े हो गए. एमा के यू-ट्यूब पर 5.1 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.