Vikram Gokhale Alive: एक्टर विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) के निधन की खबरें चारों ओर फैली है, इस बीच विक्रम की पत्नी वृषाली (Vrushali ) से संपर्क किया गया तो जानकारी मिली कि एक्टर अभी जिंदा है. ईटाइम्स के मुताबिक, पत्नी ने बताया कि एक्टर कल दोपहर में कोमा में चले गए थे. तब से तबीयत नाजुक है, दुआ कीजिए. आगे कहा कि, और मेरे पति 77 साल के है न कि 82 साल के. सैन फ्रांसिस्को से एक बेटी भी यहां आ गई है.
वहीं ANI के मुताबिक, एक्टर की बेटी ने कहा, विक्रम अभी जीवित है. निधन नहीं हुआ है. उनके लिए प्रार्थना करें, वह लाइफ सपोर्ट पर है. बता दें कि, विक्रम गोखले की तबीयत 15 दिन पहले बिगड़ी थी, तब से दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में वह भर्ती थे.
एक्टर विक्रम गोखले ने बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि मराठी सिनेमा में भी खूब शोहरत बटोरी. उन्होंने तमाम बड़े एक्टर्स और फिल्मों में काम किया है. 'दे दना दन', 'मिशन मंगल', 'हम दिल दे चुके सनम', 'भूल-भुलैया' जैसी फिल्मों में उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है.
ये भी देखें: Ranveer Singh ने 6 बार की फेमस इंटरनेशनल स्टार्स से मुलाकात, देखिए तस्वीरें और वीडियो