शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने हाल ही में फिल्म 'डंकी'(Dunki) की सफलता के बाद 'फैन मीट' (Fan Meet) में पहुंचे, जहां उनकी फिल्म की सफलता का जश्न मनाया गया. इस इवेंट में कई फैंस के साथ किंग खान ने तस्वीरें खिंचवाई, हालांकि एक फैन से मुलाकात का वीडियो लोगों का काफी ध्यान खींच रहा है.
वीडियो शाहरुख खान के फैन पेज से सोशल मीडिया पर शेयर हुआ है, जिसमें किंग खान फैंस से स्टेज पर मिलते हुए दिख रहे हैं. शाहरुख खान की ओर बढ़ते हुए एक फैन कांपने लगता है. शाहरुख खान उनकी घबराहट को तुरंत समझ जाते है, उनके कंधों पर हाथ रखते हैं और उन्हें शांत करने की कोशिश करते हैं. फिर, फैन और उनके दोस्तों के साथ तस्वीर के लिए पोज देते हैं.
शाहरुख खान के इस अंदाज को देखकर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
वहीं बता दें कि इस इवेंट में शाहरुख खान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पूरे देश और इसके बाहर भी रहने वाले लोगों ने फिल्मों से ज्यादा मुझे अपने दिल में बसाया है और कहते हैं कि अरे 4 साल के लिए मत जाया करो, 2-4 महीने ठीक हैं. मैं आप सभी का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे एहसास कराया कि जो मैं करता हूं, वह ठीक करता हूं और मुझे वह बार-बार करते रहना चाहिए.'
शाहरुख खान ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा नहीं की है, हालांकि वह जसल्द ही अपनी बेटी सुहाना खान के साथ एक्शन फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे.
ये भी देखें: Filmfare Awards में छाई Ranbir Kapoor-Tripti Dimri का रोमांटिक डांस ,फैंस को याद आई 'एनिमल' की केमिस्ट्री