'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) के कलेक्शन को लेकर कंगना रनौत के सवाल उठाने के बाद अब रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने फिल्म का बचाव किया. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने कहा कि 'ब्रह्मास्त्र' का इकॉनामिक्स और बजट बहुत अलग है. मेकिंग के बताए के सभी आंकड़े 'गलत' हैं.
उन्होंने आगे कहा कि, 'इन दिनों, हम बहुत कुछ पढ़ रहे हैं जहां लोग फिल्म के बजट पर बात कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं इतना है बजट और इतनी है रिकवरी, लेकिन ब्रह्मास्त्र अद्वितीय मूवी है, जहां बजट सिर्फ एक फिल्म के लिए नहीं बल्कि पूरी सीरीज़ के लिए है.'
हालांकि, रणबीर ने आंकड़े पर चर्चा नहीं की, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पहले पार्ट के लिए पहले से किए गए बहुत सारे काम सीरीज की अगली कड़ी में इस्तेमाल किए जाएंगे.
इससे पहले बुधवार को, कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर ब्रह्मास्त्र के कलेक्शन सवाल उठाते हुए कई पोस्ट शेयर किए थे, जिसमें कहा गया था कि 650 करोड़ के बजट वाली फिल्म को 246 करोड़ कमाने के बाद हिट नहीं कहा जा सकता है.
फिल्हाल 'ब्रम्हास्त्र' के कलेक्शन की बात करें तो अयान मुखर्जी Ayan Mukerji के नए पोस्ट के मुताबिक फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 300 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म के बजट को 410 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. फिल्म ने अब तक भारत में इस फिल्म ने तकरीबन 200 करोड़ जबकि विदेशों में 100 करोड़ की कमाई की है.
ये भी देखें : Alia-Ranbir की सामने आई रोमांटिक अंदाज में एक तस्वीर, फैंस ने लुटाया प्यार