Mirzapur 3 first footage released:'मिर्जापुर' के तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है. सीरीज के नए सीजन का ऐलान कर दिया गया है. कालीन भैया और गुड्डू भैया जल्द ही फैंस के बीच अपना भौकाल दिखाने आ रहे हैं.
अमेज़ॅन प्राइम वीडियो ने मंगलवार यानी 19 मार्च को 2024 में आने वाले 70 शोज और फिल्मों के टाइटल का ऐलान किया. इसमें मिर्जापुर के तीसरे सीजन की भी झलक देखने को मिली. टाइटल वीडियो में कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी पूछते हैं, 'भूल तो नहीं गए हम?'.
इसके अलावा वीडियो में अली फज़ल, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, श्वेता त्रिपाठी, ईशा तलवार की झलक भी देखने को मिल रही है.
इससे पहले 19 मार्च को ही सीरीज का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया गया था. सामने आए पोस्टर में नजर आ रहा है कि सिंहासन में आग लगी हुई हैऔर नीचे कई लाशें बिछी हैं. पोस्टर देखकर साफ है कि सत्ता के लिए यह लड़ाई अपनेअलग ही पड़ाव पर नजर आएगी.
इसके साथ कैप्शन में लिखा है, 'सिंहासन पर अपना दावा पेश करते हुए गुड्डूगु और गोलू एक नए दावेदार के खिलाफ हैं. क्या वे इस आग से गुजरेंगे या बाहरी ताकतें सत्ता के इस सिंहासन को हमेशा के लिए खत्म कर देंगी?' पोस्टर और वीडियो देख कर फैंस का एक्साइटमेंट काफी बढ़ गया है.
मिर्ज़ापुर का पहला प्रीमियर 2018 में हुआ, उसके बाद 2020 में दूसरा सीज़न आया.तब से तीसरे सीज़न पर काम चल रहा है.
ये भी देखें: Elvish Yadav के बचाव में बोलें माता-पिता, कहा - मेरा बेटा निर्दोष है वो उधार की गाड़ियां लेता था