सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की मच अवेटेड फिल्म 'पठान' (Pathaan) का दूसरा गाना 'झूमे जो पठान' (Jhoome Jo Pathaan) 22 दिसंबर को रिलीज होने वाला है. हाल में ही इस गाने का फर्स्ट लुक शेयर किया गया है. यह भी खुलासा किया गया है कि यह गाना अरिजीत सिंह ने गाया है.
फर्स्ट लुक में शाहरुख अपने बालों को बांधे हुए हैं और सफेद शर्ट पहने दिख रहे हैं. वहीं दीपिका पादुकोण सिल्वर बूट्स के साथ ब्राउन आउटफिट में हैं. दोनों एक पीले रंग की विंटेज कार के सामने पोज दे रहे हैं.
'पठान' के पहले गाने 'बेशरम रंग' को लेकर चल रहे विवादों पर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने भी अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि 'यह गाना 'पठान' की भावना को व्यक्त करता है. गाना मॉडर्न फ्यूजन कव्वाली है.'
सिद्धार्थ ने आगे कहा कि, 'हमें शाहरुख खान को गाने पर थिरकते हुए देखे काफी समय हो गया है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि लोग अपने पसंदीदा सुपरस्टार को डांस करते देखना पसंद करेंगे.' 'पठान' के जरिए शाहरुख खान 2018 में आई फिल्म 'जीरो' के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने वाले हैं.
यशराज फिल्म्स का शानदार एक्शन फिल्म 'पठान' आदित्य चोपड़ा के स्पाई वर्ल्ड का हिस्सा है. फिल्म में शाहरुख और दीपिका के अलावा जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे. ये फिल्म 25 जनवरी 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगू में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखिए: 'Kuttey' trailer out: Arjun Kapoor और Tabu होंगे आमने सामने, एक्साइटमेंट से भरा हैं फिल्म का ट्रेलर