साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की मच अवेटेड फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' यानी 'द गोट' (The GOAT) का नया पोस्टर मेकर्स ने जारी कर दिया है, जिसे लेकर उनके फैंस की दीवानगी फिल्म को लेकर और भी बढ़ गई है. पोस्टर देख ऐसा लग रहा है कि ये फिल्म एक साइंस फिक्शन फिल्म होगी. दर्शकों को फिल्म का दूसरा पोस्टर बेहद पसंद आ रहा है. इस फिल्म में दलपति विजय डबल रोल में दिखाई देंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में विजय बाप-बेटे की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे.
पोस्टर में देखा जा सकता है कि विजय अपने बाइक ड्राइव करते हुए गन चलाते दिख रहे हैं. जिसमें उन्हें सफेद और काले बाल और दाढ़ी के साथ दिखाया गया है. उनके साथ बाइक के पीछे वेंकट प्रभु भी बैठे हैं, जो विजय को गन चलाकर प्रोटेक्ट कर रहे हैं. पोस्टर ने फिल्म को लेकर फैंस के एक्साइटमेंट लेवल को बढ़ा दिया है. विजय की फिल्म का यह नया पोस्टर कंप्यूटर जनरेटेड लग रहा है. विजय की यह फिल्म घोषणा के बाद से ही काफी चर्चा में हैं.
आपको बता दें कि 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' में विजय के अलावा, माइक मोहन, जयराम, प्रभु देवा, मीनाक्षी चौधरी, योगी बाबू जैसे अभिनेता महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. फिल्म को एजीएस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है, जिसे वेंकट प्रभु ने निर्देशित किया है. विजय की आखिरी फिल्म 'लियो' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की थी. फिल्म ने ग्लोबली 612 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी. 'लियो'2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म और पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई.
ये भी देखिए: Priyanka Chopra New Year 2024: प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस के साथ मनाया नए साल का जश्न