करण जौहर (Karan Johar) का शो 'कॉफी विद करण 7' (Koffee With Karan 7) इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ हैं. शो का ग्रैंड फिनाले एपिसोड रिलीज हो गया है. इस शो में तन्मय भट्ट (Tanmay Bhat), कुशा कपिला (Kusha Kapila), निहारिका एनएम (Niharika Nm) और दानिश सैत( Danish Sait) नजर आए. शो में करण ने खुलासा किया कि वह अब आलिया का नाम नही ले सकते.
एपिसोड के अंत में करण ने आलिया को फोन करके बताया कि उन्होंने और रणवीर सिंह ने 'कॉफ़ी विद करण 7' बेस्ट एपिसोड का अवॉर्ड जीता है, तो उन्होंने यह भी बताया कि जूरी ने उन्हें नाम न लेने के लिए कहा है, इस पर आलिया ने कहा, ''मैंने भी तुमसे कहा था.''
आलिया ने कहा, "आप मेरा नाम फिर कभी नहीं ले सकते. आपको कसम है, कभी नहीं. अब से मेरे बारे में सिर्फ काम की बातें कहना." आलिया के ऐसा कहने पर करण ने पूछा, क्या उन्हें ट्विटर पर लड़ाई करनी चाहिए. आलिया ने इसका जवाब देते हुए कहा, "चलो एक फॉलआउट हो जाए.
इससे पहले करण ने अपने इंस्टग्राम पर इस एपिसोड का प्रोमो शेयर किया था. प्रोमो में करण जौहर ने गेस्ट से पूछा कि वह आलिया के बारे में बहुत ज्यादा बात करते है, जिस पर दानिश ने कहा, उन्होंने आलिया का नाम उतनी ही बार लिया जितनी बार आलिया ने फिल्म ब्रह्मास्त्र में शिवा का नाम लिया.
बता दें इस सीजन में रणवीर सिंह से लेकर आलिया भट्ट, सारा अली खान, करीना कपूर, महीप कपूर, अक्षय कुमार जैसे कई सेलेब्स दस्तक दे चुके हैं.
ये भी देखें: Varun Dhawan ने कहा- OTT प्लेटफॉर्म फिल्मों को सफलता और असफलता के दबाव से रखता है दूर