विक्की कौशल (Vicky Kaushal) 'जरा हटके जरा बचके' (Jara Hatke Jara Bachke) की जबरदस्त सफलता के बाद एक और फैमिली ड्रामा लेकर आ रहे हैं. यशराज फिल्म्स के प्रोडक्शन तले 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' (The Great Indian Family) में मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) भी मुख्य भूमिका में हैं.
विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशित यह फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. विक्की ने फिल्म का टीजर अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है..... जिसमें एक्टर अपनी फैमिली के बारें में बात करते नजर आ रहे हैं.
विक्की ने कैप्शन में लिखा, 'एक से बढ़कर एक, इस परिवार के रंग है अनेक, इसलिए तो हम हैं - 'द ग्रेट इंडियन फ़ैमिली 22 सितंबर को मिलते हैं!.' बात करें मानुषी की तो यह उनकी दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले मानुषी अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'पृथ्वीराज चौहान' में नजर आई थी.
ये भी देखें : Deepika Padukone और Hrithik Roshan ने शेयर की फिल्म Fighter से नई अपडेट, शेयर किया नया पोस्टर