Kapil Sharma teases Janhvi Kapoor about her boyfriend: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के अगले मेहमान 'मिस्टर एंड मिसेज माही' यानी कि राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर होंगे. हाल ही में मेकर्स ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है. जिसमें जान्हवी और राजकुमार राव शो में मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
कपिल शर्मा प्रोमो में जान्हवी को उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया का नाम लेकर चिढ़ाते नजर आए. इस दौरान कपिल ने एक्ट्रेस से पूछा आप कैसा पार्टनर पसंद करेंगी. कोई नॉर्मल या जिस शिखर पर आप हैं?. हालांकि, जान्हवी ने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया.
बातचीत के दौरान, जाह्नवी कपूर ने रिहाना के साथ अपने डांस वीडियो के बारे में बात की, जब दोनों मार्च में मुंबई में एक इवेंट में शामिल हुए थे.
प्रोमो में कपिल, राजकुमार से पूछते हैं कि क्या जाह्नवी उन्हें भूत के रूप में (उन्होंने उनकी फिल्म रूही में भूत का किरदार निभाया था) या पत्नी (मिस्टर और मिसेज माही) के रूप में ज्यादा डराती हैं! जिस पर राजकुमार जवाब देते हैं, 'चाहे भूत हो या पत्नी, प्यार एक जैसा होता है.'
वहीं सामने आए एक और क्लिप में, राजकुमार राव ने थिएटर के दिनों की बात बताई. उन्होंने कहा कि बस में ट्रैवल करने में मजा है. वह जब थिएटर कर रहे होते थे, तो तीन साल तक गुणगांव से दिल्ली ट्रैवल करते थे.वह भी ऐसे कि बस में स्टैंड को पकड़े ट्रैवल कर रहे होते थे. राजकुमार ने कहा, 'एक हाथ पर आप लटके हुए हो और सामने से कोई आ जाए, तो आपकी जान नहीं बच सकती. धीरे-धीरे धक्का देकर सब लोग अंदर आते हैं.'
जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की ये फिल्म 31 मई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार हैं. इन दिनों दोनों सितारे इसी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं.
ये भी देखें : 'Angaaron' Lyrical Video Out : दर्शकों को पर्दे के पीछे का मजेदार माहौल दिखाता है यह सॉन्ग