The Hollywood Reporter Set For A Grand India Debut: RPSG लाइफस्टाइल मीडिया ने 'द हॉलीवुड रिपोर्टर' के भारतीय संस्करण के लिए पेंसके मीडिया कॉरपोरेशन के साथ हाथ मिलाया है. RPSG मीडिया की चेयरपर्सन अवर्णा जैन ने कहा कि 'हॉलीवुड, फिल्म इंडस्ट्री में दुनिया के सबसे पुराने घर में से एक है और यह कई स्थानीय नामों की उत्पत्ति है, जिसको दुनिया भर में फिल्म बनाने वाली कम्युनिटी एन्जॉय करती है.'
उन्होंने आगे कहा कि 'हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया पहला भारतीय प्रकाशन होगा जो पूरी भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को देखेगा. हॉलीवुड सबसे पुराना हो सकता है, लेकिन भारत दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म निर्माण इंडस्ट्री है और THR इंडिया इसको सेलिब्रेट करेगा. हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया की सभी भाषाओं, क्षेत्रों और प्लेटफॉर्म पर सिनेमाई क्रिएटिविटी को सेलिब्रेट करेगा जिसमें OTT, डिजिटल और थिएटर शामिल हैं.'
द हॉलीवुड रिपोर्टर के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और को पब्लिशर (executive vice president and co-publisher)एलिज़ाबेथ रबिशॉ ने कहा, 'यह साझेदारी वैश्विक संबंधों को बढ़ावा देने, भारत में संस्कृति और मजबूत मनोरंजन बिजनेस को सेलिब्रेट करना हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.'
हॉलीवुड रिपोर्टर के को-एडिटर-इन-चीफ नेकेसा मुंबी मूडी (Nekesa Mumbi Moody) ने कहा, 'हम THR इंडिया टीम के साथ इस सफर को शुरू करने और इस प्रक्रिया में अपनी एडिटॉरियल वॉइस लाने के लिए एक्साइटेड हैं. क्योंकि हम भारत के समृद्ध और एट्रेक्टिव एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित और विस्तारित करेंगे. '
द हॉलीवुड रिपोर्टर
द हॉलीवुड रिपोर्टर (THR) एक अहम एंटरटेनमेंट मीडिया ब्रांड है, जो गहराई से रिपोर्टिंग, एनालिसिस और बेहतरीन रिव्यू पेश करता है. मौजूदा वक्त में अमेरिका, इटली और जापान में इसके संस्करण हैं. द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया की लॉन्च डेट जल्द ही सामने आएगी.
RPSG लाइफस्टाइल मीडिया
RPSG लाइफस्टाइल मीडिया, RP-संजीव गोयनका ग्रुप का हिस्सा है. जो फिलहाल मैगजीन HELLO! को पब्लिश करता है. RPSG लाइफस्टाइल मीडिया आने वाले कुछ दिनों में Esquire India को लॉन्च करने का प्लान बना रहे हैं.
ये भी देखें : Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Twitter review: शाहिद और कृति ने लुटा यूजर्स का दिल, सीक्वल का है इंतजार