आज देश भर सभी होली के रंग में रंगे होंगे कोई झूम रहा होगा तो कोई गा रहा होगा. वहीं बिना बॉलीवुड गाना बजाए होली का त्योहार फीका सा लगता है. लेकिन
होली में अगर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की आइकॉनिक फिल्म 'सिलसिला' (Silsila) का गाना 'रंग बरसे' सॉन्ग बज जाए तो हर किसी के पैर अपने आप थिरकने लगते है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस क्लासिक गाने के पीछे की कहानी क्या है?.
दरअसल यश चोपड़ा की इस निर्देशित फिल्म में रेखा, जया बच्चन, संजीव कुमार और अमिताभ बच्चन नजर आए थें. जिनपर रंग बरसे सॉन्ग फिल्माया था जिसका जादू आज भी कायम है. 'रंग बरसे' सॉन्ग कैसे बना इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी है, जिसे फिल्म क्रिटिक जयप्रकाश चौकसे ने बीबीसी को बताया था. उन्होंने बताया था कि जब आरके स्टूडियो में ग्रैंड होली पार्टी होती थी तो फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे इस पार्टी में शामिल होते थे.
इस दौरान स्टार्स अपना टैलेंट दिखाते थें. एक बार राज कपूर की इस होली पार्टी में अमिताभ भी शामिल हुए उस समय उनका करियर ग्राफ गिरता जा रहा था क्योंकि उनकी लगातार 9 फिल्में फ्लॉप हो गई थी. पार्टी में राज कपूर ने अमिताभ से कहा, 'आज अपना कुछ टैलेंट दिखाओ और धमाल मचाओ.'
इस पर अमिताभ ने पार्टी में रंग बरसे गाना सुनाया, जो उन्होंने बचपन से अपने पिता से सुना था और फिर क्या था अमिताभ की आवाज का जादू यश चोपड़ा पर चल गया. इसके बाद फिल्म में अमिताभ ने इस आइकॉनिक गाने को अपनी आवाज में गाया. फिल्म फ्लॉप रही लेकिन ये गाना अमर हो गया.
ये भी देखें : Kriti Kharbanda और Pulkit Samrat ने शेयर की प्रीवेडिंग से हल्दी की तस्वीरें, दिखें मजेदार मोमेंट्स