Priyanka Chopra Return India: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आज तड़के मुंबई पहुंच गई. जहां पैपाराजी ने उनका जोरदार स्वागत किया. एक्ट्रेस लगभग 3 साल बाद भारत लौटी हैं. इतने वक्त बाद घर वापस लौटने की खुशी एक्ट्रेस के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी. सोशल मीडिया पर उनके मुंबई एयरपोर्ट से बाहर के कई वीडियोज और तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं.
एक्ट्रेस अपने इस सफर के दौरान कई कमेटमेंट को पूरा करेंगी. पिंक विला की रिपोर्ट के मुताबिक वो विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) और संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali)के साथ भी मुलाकात करेंगी. एक्ट्रेस के दोनों के साथ काम करने की संभावना है.
रिपोर्ट की मानें तो 'प्रियंका का विशाल भारद्वाज और संजय लीला भंसाली के साथ जुड़ाव बहुत पुराना है, और वे लंबे समय से किसी प्रोजेक्ट पर काम करने को लेकर तैयारी कर रहे हैं. डायरेक्टर्स ने प्रियंका के साथ कुछ आइडिया और कहानियां भी शेयर की हैं. अब बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए वह इस सफर के दौरान उनसे मिलेंगी.
प्रियंका इससे पहले दोनों फिल्म निर्माताओं के साथ काम कर चुकी हैं. उन्होंने संजय लीला भंसाली के साथ 'बाजीराव मस्तानी' और 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' में एक कैमियो रोल किया था. विशाल के साथ '7 खून माफ' और 'कमीने' फिल्मों में वो काम कर चुकी हैं.
प्रियंका ने अपने एयरपोर्ट लुक के लिए कंफर्ट ब्लू आउटफिट को कैरी किया. प्रियंका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लैंडिंग के दौरान की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'मुंबई लौटी रही हूं.'
इसके बाद, प्रियंका ने अपनी कैब से मुंबई की सड़कों का एक वीडियो भी शेयर किया है. उन्होंने एक टीवी स्क्रीन की तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह करण जौहर (Karan Johar) का कोई शो देख रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'आप मुंबई में नहीं अगर आपका टीवी पर करण जौहर से सामना नहीं होता.'
ये भी देखें : Halloween 2022: Katrina इस अंदाज में लगीं बेहद हसीन, शेयर किया फोटो