'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) का ये हफ्ता होने वाला है बेहद खास क्योंकि शो में दिखने वाली है मोस्ट रोमांटिक जोड़ी. इस हफ्ते कपिल के शो के मेहमान बनेंगे बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) जो कि इस दौरान खोलेंगे एक दूसरे से जुड़े कई सीक्रेट्स. इनकी शादी को 6 साल हो चुके हैं और दोनों के बीच की केमिस्ट्री कमाल है. वहीं शादी के बाद दोनों कपिल के शो में आए थे लेकिन इस सीजन में ये जोड़ी पहली बार आ रही है. वेलेंटाइन वीक है लिहाजा शो में इस बार माहौल काफी रोमांटिक होने वाला है.
ये भी देखें:Aditya Pancholi के खिलाफ शिकायत दर्ज, प्रोड्यूसर ने लगाया मारपीट का आरोप
वहीं कपिल शर्मा दोनो को मजेदार टास्क भी देंगे जिससे दोनों का प्यार जज होगा. बिपाशा बसु हों तो भला कौन है ऐसा जो उनके सामने दिल ना हार बैठे. शो में वकील का किरदार निभाने वाले कीकू शारदा भी बिपाशा बसु को देख आपे से बाहर हो जाते हैं और बिपाशा से कर देते हैं कॉफी डेट पर जाने की रिक्वेस्ट. शो का प्रोमो काफी मजेदार है.