‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के फैंस के लिए एक खबर है जो आपको निराश कर सकती है. रिपोर्ट्स की माने तो जल्द ही कपिल शर्मा का शो बंद होने वाला है. कपिल शर्मा की एक पोस्ट सामने आने के बाद शो के बंद होने की चर्चाएं होने लगी हैं. दरअसल कपिल ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर अपने यूएस-कनाडा टूर के बारे में बताया है.
फोटो शेयर करते हुए कपिन ने लिखा- यूएस-कनाडा टूर के बारे में साल 2022 में घोषणा करते हुए मुझे काफी खुशी महसूस हो रही है. आप लोगों से जल्द ही मुलाकात होगी. कपिल का ये टूर 11 जून से 3 जुलाई तक चलने वाला है.
ये भी देखें :Hunarbaaz : शो के सेट पर Karan Johar ने किया जबरदस्त डांस, देख कर दंग रह गईं परिणीति चोपड़ा
हालांकि, शो के बंद होने को लेकर कपिल ने अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. इस पोस्ट के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘द कपिल शर्मा शो’ कुछ वक्त के लिए बंद हो जाएगा. कहा ये भी जा रहा है कि इस छोटे से ब्रेक के बाद वो जल्द ही नए सीजन के साथ वापसी भी करेंगे.