द कश्मीर फाइल्स (kashmir files) फिल्म देखने के बाद अगर आप किसी किरदार से नफरत करते हुए बाहर आते हैं, तो वो है फारूख मल्लिक बिट्टा (Farooq Mallick Bitta) का. इस किरदार को मराठी के जाने-माने एक्टर चिन्मय मांडलेकर (chinmay mandelkar) ने निभाया है. एक ओर जहां फिल्म और उसके किरदारों की सोशल मीडिया पर इतनी तारीफ हो रही है, तो वहीं चिन्मय लगातार ट्रोल झेल रहे हैं.
समाचार चैनल आज तक से बातचीत में बताते हैं कि मुझे बड़ी हैरानी हुई, जब विवेक अग्निहोत्री सर ने इस किरदार के लिए अप्रोच किया. मैं मराठी हूं और मुझे ऐसे रोल के लिए चुनना जो मेरे मिजाज से बिलकुल ही विपरीत हो. खुशी भी हुई थी कि चलो वे मुझे इस लायक तो समझते हैं.
चिन्मय बताते हैं कि उनको बहुत गालियां मिल रही हैं. परिवार, दोस्त मैसेज कर कह रहे हैं कि हमें नफरत है, जो तुमने किया है लेकिन परफॉर्मर तुम लाजवाब हो. सोशल मीडिया पर कई लोग मैसेज कर गालियां दे रहे हैं, अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. मुझे खुशी है कि मैं लोगों के बीच वो गुस्सा जगा पाया. लोग मुझे हेट कर रहे हैं, तो ये मेरे लिए बहुत अच्छी बात है.
ये भी पढ़ें:Yogi Oath Ceremony: योगी सरकार में 7 महिलाएं हो सकती है मंत्री, पूर्व नौकरशाहों को भी जगह