अनुपम खेर स्टारर फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ऑडियंस के दिलों को छू गई है. ऐसे में रिलीज के 18 दिन बाद भी फिल्म का क्रेज बना हुआ है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है. इसी के चलते फिल्म का ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 250 करोड़ के पार जा पहुंचा है. अपने तीसरे हफ्ते में द कश्मीर फाइल्स पहुंच चुकी है. विवेक अग्निहोत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें बताया गया है कि उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 250 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है.
ये भी देखें -Oscars 2022 Winners list: Will Smith को मिला बेस्ट एक्टर, CODA को मिला बेस्ट फिल्म का खिताब
यह फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन है. पोस्टर में लिखा गया है- तीसरा रविवार 262.75 करोड़ रुपए पार. भारत में 8 करोड़ 75 लाख रुपए औऱ ओवरसीस 1 .55 करोड़ रुपए कमाई. विवेक अग्निहोत्री ने इस पोस्ट के साथ हाथ जोड़ने वाले इमोजी भी दिए.