गोवा में हुए 53वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह (IFFI) में 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर काफी हंगामा हो गया था. दरअसल इजरायली फिल्म निर्माता और IFFI जूरी के प्रमुख नदाव लैपिड ने फिल्म को 'वल्गर और प्रोपेगेंडा' कह दिया था. जिसके बाद पूरे देश में तिखी प्रतिक्रिया हुई. हालांकि अब इस कंट्रोवर्सी पर नदाव का रिएक्शन आया है.
इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में, नदाव ने 'द कश्मीर फाइल्स' को एक 'शानदार फिल्म' कहा. उन्होंने आगे कहा- मेरी जिम्मेदारी थी वो बताना, जो इस फिल्म में मैंने देखा था. मैंने अपनी बात सब्जेक्टिव तरीके से कही. माफी मांगते हुए लैपिड ने कहा कि 'मैंने कभी कश्मीर या वहां के लोगों के बारे में बात नहीं की, फिल्म के बारे में बात की. अगर मेरे बयान से लोगों को दुख पहुंचा है, तो मैं माफी मांगता हूं. '
नदाव ने आगे कहा, ' कश्मीर में जो भी हुआ है, वैसे इवेंट्स हमें फिल्म बनाने को प्रेरित करते हैं. हालांकि ये फिल्म मेरे लिए एक चीप सिनेमैटिक मैनिपुलेशन है. मेरे उस बयान से बाकी जूरी मेंबर्स भी सहमत थे. बाद में डर या प्रेशर में लोग बदल सकते हैं. मैंने वो कहा जो मुझे कहना था, इस बारे में बात करते हुए मुझे असहज महसूस नहीं होता. '
बता दें कि, 'द कश्मीर फाइल्स' विवेक अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म है. यह 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से एक है.
ये भी देखें: Vivek Agnihotri ने विवाद के बीच किया ऐलान, कहा- अब 'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' भी बनाऊंगा