दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने गुरुवार को मुंबई में आयोजित 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में अपनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को कोई अवॉर्ड नहीं मिलने पर ट्विटर पर एक ट्वीट के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की है. बता दें कि फिल्म को 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में 7 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. हालांकि फिल्म के मेकर विवेक अग्निहोत्री ने पहले ही इस शो का हिस्सा नहीं होने का एलान कर दिया था.
दरअसल, अनुपम खेर ने शुक्रवार को अपने ट्वीट के जरिए शो पर कटाक्ष करते दिखे. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'इज़्ज़त एक महंगा तोहफा है, उसकी उम्मीद सस्ते लोगों से ना करें.' कश्मीर पंडितों के दर्द पर आधारित इस फिल्म ने दर्शकों को खूब रुलाया, साथ ही उन्हें एहसास दिलाया कि घर को खोना क्या होता है.
ये भी देखिए: Salman Khan ने कहा- आजकल मैं सिर्फ भाई हूं. मैं चाहता था कि वह मुझे जान कहे, वह भी मुझे....