Israel Ambassador Naor Gilon apologize: 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) फिल्म पर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) और इजराइल के फिल्म मेकर नदाव लैपिड (Nadav Lapid) के बयान पर छिड़ा विवाद फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है. अनुपम खेर और अशोक पंडित के बाद अब भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन (Naor Gilon) ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने नडाव के इस बयान को निजी बताया.
सिलसिलेवार तरीके से किए गए ट्वीट में उन्होंने जूरी हेड के बयान को शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक घटनाओं के बारे में बिना अच्छे से पढ़े-समझे असंवेदनशील तरीके से बोलना नहीं चाहिए. ये घटना भारत के लिए खुला जख्म है क्योंकि आज भी कई लोग उसकी कीमत चुका रहे हैं.
'मैं इस तरह के बयानों की स्पष्ट रूप से निंदा करता हूं. कोई औचित्य नहीं है. यह यहां कश्मीर मुद्दे की संवेदनशीलता को दिखाता है.'
गिलोन ने कहा कि भारतीय संस्कृति में मेहमान को भगवान की तरह माना जाता है.आपने इफ्फी IFFI में जजों के पैनल के हेड के भारतीय आमंत्रण का अपमान किया है. उनके भरोसे, सम्मान और गर्मजोशी से किए गए स्वागत का भी मजाक बना दिया.
गिलोन ने आखिर में कहा कि भारत और इजरायल के लोगों की दोस्ती काफी मजबूत है और आपने इसे जो नुकसान पहुंचाया है उसका कुछ भी असर नहीं होगा. एक इंसान के रूप में मुझे शर्म आती है और हमारे मेजबान से मैं माफी मांगना चाहता हूं.'
'द कश्मीर फाइल्स' को 22 नवंबर को भारत के 53वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में दिखाया गया था. समापन समारोह में, नदाव लैपिड ने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि जूरी फिल्म से 'परेशान और हैरान' थे. उन्होंने इसे एक 'वल्गर प्रोपेगेंडा' फिल्म बताया.
ये भी देखें : IFFI जूरी हेड के बयान पर Anupam Kher का रिएक्शन, बोले- ये पहले से प्लान किया हुआ लगता है