एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) की अपकमिंग फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है. फिल्म के निर्माताओं ने इसके बारे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी दी है. ये फिल्म 26 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. कोरोना के बढ़ते मामलों का असर फिल्म उद्योग पर साफ नजर आ रहा है. सिनेमाप्रेमियों को कश्मीरी पंडितों की कहानी को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए इंतजार करना होगा.
ये भी देखें: Hrithik Roshan के बर्थ-डे पर फैंस के लिए ट्रीट, जारी हुआ 'विक्रम वेधा' का फर्स्ट लुक
विवेक रंजन अग्निहोत्री ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक और लेखक हैं. फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी मुख्य भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित है. फिल्म में कश्मीरी पंडितों के दर्द, पीड़ा और संघर्ष की कहानी है, साथ ही लोकतंत्र, धर्म, राजनीति और मानवता के बारे में आंखें खोलने वाले तथ्यों पर आधारित है.
फिल्म में 1990 के कश्मीरी पड़ितों की हालात को दिखाया गया है. एक्टर अनुपम खेर ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ में पुष्कर नाथ पंडित का किरदार निभाया है जो पेशे से प्रोफेसर हैं. वो श्रीनगर में अपने बेटे- बहु और दो पोतों के साथ रहते हैं.