Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards: 'दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स' की घोषणा सोमवार को की गई. अवार्ड शो के में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) ने बेस्ट फिल्म का पुरस्कार जीता और अनुपम खेर को फिल्म के लिए साल के सबसे वर्सटाइल एक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया गया.
'कांतारा' के एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी को उनकी इस फिल्म में बेहकरीन काम के लिए बेस्ट प्रॉमेसिंग एक्टर का अवार्ड दिया गया. वहीं वरुण धवन को फिल्म 'भेड़िया' के लिए क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया.
आलिया भट्ट को उनकी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला तो उनके एक्टर पति रणबीर कपूर को 'ब्रह्मास्त्र' के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला. हिंदी सिनेमा में अहम योगदान के लिए रेखा को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया तो सिंगर हरिहरन को संगीत जगत में योगदान के लिए अवार्ड से सम्मानित किया गया.
किसने, क्या जीता
बेस्ट फिल्म: 'द कश्मीर फाइल्स'
बेस्ट डायरेक्टर: आर बाल्की ('चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट')
बेस्ट एक्टर: रणबीर कपूर ('ब्रह्मास्त्र')
बेस्ट एक्ट्रेस: आलिया भट्ट ('गंगूबाई काठियावाड़ी')
मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर: ऋषभ शेट्टी ('कांटारा')
बेस्ट सपोर्टिग एक्टर: मनीष पॉल ('जुगजग जीयो')
बेस्ट सपोर्टिग एक्ट्रेस (निगेटिव रोव): मौनी रॉय ('ब्रह्मास्त्र')
फिल्म उद्योग में उत्कृष्ट योगदान: रेखा
बेस्ट वेब सीरीज: 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस'
क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर: वरुण धवन ('भेड़िया')
फिल्म ऑफ द ईयर: 'आरआरआर'
साल की टेलीविजन सीरीज ऑफ द ईयर: 'अनुपमा'
मोस्ट वर्सटाइल एक्टर ऑफ द ईयर: अनुपम खेर ('द कश्मीर फाइल्स')
संगीत जगत में उत्कृष्ट योगदान: हरिहरन
ये भी देखिए: 'Dadasaheb Phalke Award' नाइट में सितारों ने की शिरकत, Rekha और Alia Bhatt ने जीता दिल