'The Kerala Story' box office collection Day 11: फिल्म मेकर सुदीप्तो सेन की फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ ब्लॉकबस्टर फिल्म बन चुकीं है. महज 9 दिनों में ही फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का आकंड़ा पार कर लिया था. फिल्म ने कमाई के मामले में सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को काफी पिछे छोड़ दिया है. फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने हाल में ही अपने सोशल मीडिया पर फिल्म की 11वें दिन का कलेक्शन शेयर किया है.
तरण ने लिखा कि, 'द केरल स्टोरी' जल्दी धीमी नहीं पड़ने वाली है. सोमवार की तुलना में फिल्म ने दूसरे सोमवार को भी डबल डिजिट की कमाई की. फिल्म दूसरे सोमवार को 10.03 करोड़ रुपये के साथ अब तक कुल कमाई 147.04 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. फिल्म ने दूसरे सप्ताह यानी शुक्रवार 12.35 करोड़ रुपये, शनिवार 19.50 करोड़ रुपये, रविवार 23.75 करोड़ रुपये और सोमवार को 10.30 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके साथ ही फिल्म की कमाई आज 150 करोड़ रुपये पार चली जाएगी.'
इस फिल्म को कई राज्यों में बैन कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर लगातार इस फिल्म को लेकर लोग अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. फिल्म मेकर ने दावा किया कि इस फिल्म के जरिए उन्होंने असलियत को सामने लाने की कोशिश की. फिल्म के मुताबिक, केरल से 32000 लड़कियों को कट्टरपंथी इस्लामिक ग्रुप्स ने बहका कर आईएसआईएस (ISIS) ज्वाइन करने को मजबूर किया और उन्हें सीरिया लेकर आतंकियों के हवाले कर दिया गया.
ये भी देखिए: 'The Kerala Story' पर तमिलनाडु सरकार ने कोर्ट को सौंपा अपना जवाब, कहा- फिल्म पर हमने नहीं लगाया बैन