The Kerala Story box office collection Day 5: सुदीप्तो सेन की फिल्म 'द केरला स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर अपने प्रदर्शन ने सभी को हैरान कर दिया है. फिल्म को दर्शको का बेइंतहा प्यार मिल रहा है. फिल्म विवादों के बीच कमाई के मामले कई रिकॉर्ड तोड़ रही है. अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर इस फिल्म में महज 5 दिनों में ही हाफ सेंचुरी मार ली है. फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने हाल में ही फिल्म के 5 दिन का कलेक्शन अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.
तरण ने फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, 'द केरला स्टोरी' ने ओपनिंग डे में 8.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी. पहला शनिवार आंकड़ा बढ़कर 11.22 करोड़ हुआ. रविवार को फिल्म ने सबसे ज्यादा यानी 16.40 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. सोमवार को 10.7 करोड़ का कलेक्शन रहा. मंगलवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को मिलाकर फिल्म ने अब तक 57.62 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.'
फिल्म तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में बैन तो यूपी और एमपी में टैक्स फ्री
'द केरला स्टोरी' को अब तक तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में बैन कर दिया गया है. यूपी और एमपी में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया. वहीं, गुजरात में लड़कियों को फ्री में मूवी दिखाया जा रहा है.
फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी लीड रोल में हैं. दावा किया गया था कि 32 हजार से ज्यादा केरल महिलाओं का कथित रूप से इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा धर्म परिवर्तन कराकर जिहाद के लिए इस्तेमाल किया गया था. हालांकि इसे लेकर विरोध होने पर फिल्म में 32 हजार महिलाओं से बदलकर तीन महिला कर दिया गया था.
ये भी देखिए: 'The Kerala Story' के समर्थन में उतरे Anurag Kashyap, पश्चिम बंगाल में बैन को बताया गलत