'The Kerala Story' box office collection Day 7: सुदीप्तो सेन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में रफ्तार पकड़ती दिख रही है. करीबन 15 करोड़ की बजट में बनी फिल्म कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. सातवें दिन फिल्म 12 करोड़ रुपये की शानदार कमाई के साथ कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ने में लग गई है. हाल में ही फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने सातवें दिन का कलेक्शन अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.
फिल्म का पोस्टर शेटर करते हुए तरण ने लिखा, 'द केरला स्टोरी ने अपने पहले सप्ताह में एक असाधारण कमाई की है. फिल्म ने शुक्रवार को 8.03 करोड़ रुपये, शनिवार को 11.22 करोड़ रुपये, रविवार को 16.40 करोड़ रुपये, सोमवार को 10.07 करोड़ रुपये, मंगलवार को 11.14 करोड़ रुपये, बुधवार को 12 करोड़ रुपये, गुरुवार को 12.50 करोड़ रुपये का करोबार किया. इसके साथ ही फिल्म की कुल बॉक्स ऑफ़िस कमाई 81.36 करोड़ रुपये हो चुकी है.'
फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बलानी लीड रोल में दिख रही हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे भारतीय लड़कियों को बहला-फुसलाकर उनका इस्लामिक धर्म परिवर्तन कराया जाता है और फिर कैसे उन्हें ISIS में शामिल कराया जाता है. फिल्म में एक बड़े ट्रैप को दिखाया गया है.
ये भी देखिए: 'Mrs Chatterjee vs Norway' On Netflix : ओटीटी पर देखें, एक मां के अटूट प्यार और अथक लड़ाई की कहानी