देश भर में इतिहास रच चुकी अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर 'द केरला स्टोरी' ने 9 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इस विवादित फिल्म की सफलता से सभी हैरान हैं.
9वें दिन यानी शनिवार को 'द केरला स्टोरी' ने करीब 19.50 करोड़ की कमाई के साथ कुल 112.87 करोड़ का कलेक्शन किया है. अब उम्मीद की जा रही है कि फिल्म आने वाले दिनों में आसानी से 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने रविवार को ट्विटर पर फिल्म के कलेक्शंस शेयर किया और लिखा, 'द केरला स्टोरी' एक घोड़े की दौड़ है की तरह सुपर-सॉलिड.' भारत में अपनी शुरुआत के एक हफ्ते बाद, द केरला स्टोरी शुक्रवार को अमेरिका और कनाडा में 200 से अधिक स्क्रीनों पर रिलीज हुई थी.
ये भी देखें : Priyanka Chopra से नहीं हो रहा चचेरी बहन Parineeti Chopra की शादी का इंतजार, इस अंदाज में दी बधाई