इन दिनों अदा शर्मा की (Adah Sharma) अपकमिंग फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerla Story) खूब सुर्ख़ियों में बनी हुईं है. एक मीडिया इंटरेक्शन में फिल्म की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने कहा, 'यह फिल्म जीवन और मौत के बारे में है. यह फिल्म कोई प्रोपगेंडा फिल्म नहीं है.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मुझे खुशी है कि हम इस फिल्म के साथ जागरूकता फैला सकते हैं और मुझे इतना प्यार और समर्थन देने वाले लोग हमेशा अच्छा महसूस कराते हैं. इस फिल्म के प्रदर्शन के लिए, मैं पूरी तरह से निर्माताओं को श्रेय देना चाहूंगी.'
क्यों हो रहा है विवाद
कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने रविवार (30 अप्रैल) को ट्विटर के जरिए फिल्म 'द केरल स्टोरी' पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की आलोचना की. शशि थरूर ने ट्वीट किया, 'यह आपके केरल की कहानी हो सकती है, यह हमारे केरल की कहानी नहीं है.
वहीं केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने रविवार (30 अप्रैल) को 'द केरल स्टोरी' के निर्माताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि वे फिल्म के माध्यम से 'लव जिहाद' के मुद्दे को उठाकर राज्य को धार्मिक उग्रवाद के केंद्र के रूप में चित्रित करने की कोशिश कर रहे हैं. विजयन ने कहा कि 'लव जिहाद' के विषय को अदालतों, जांच एजेंसियों और यहां तक कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी खारिज कर दिया है.
क्या है फिल्म की कहानी
'द केरला स्टोरी' में एक्ट्रेस अदा शर्मा एक हिंदू मलयाली नर्स फातिमा बी की भूमिका निभा रही हैं, जो उन 32,000 महिलाओं में शामिल हैं, जो केरल से लापता हो गईं और बाद में आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया) में भर्ती हो गईं है. जिन्हें बाद में इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी यह फिल्म उन चार महिलाओं की कहानी बताती है और कैसे केरल में रेगुलर मेडिकल स्टूडेंट होने से वह एक आतंकवादी संगठन का हिस्सा बन जाती हैं.
ये भी देखें : Kangana Ranaut लोकसभा चुनाव को लेकर है काफी उत्सुक, 'मुझे लगता है 2024 में भी वही होगा जो...'