फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर फिल्म का टीजर 3 नवंबर को रिलीज हुआ था तब से ये फिल्म विवादों में घिरी है.
अब केरल के DGP ने तिरुवंतपुरम के पुलिस आयुक्त को इस फिल्म के टीजर पर FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है. सीएम को भेजी गई शिकायत पर ये आदेश दिया गया है. केरल पुलिस का कहना है कि हाई टेक क्राइम इंक्वायरी सेल ने प्रारंभिक जांच की, जिसकी रिपोर्ट DGP को भेजी गई.
दरअसल, टीजर में 32 हजार लड़कियों का धर्मांतरण कर आंतकी बनाने की बात की गई है. सामाजिक कार्यकर्ता इस आंकड़े पर आपत्ति जता रहे हैं. उनका कहना है कि राज्य को बदनाम किया जा रहा है. इस फिल्म को विपुल अमृतलाल शाह प्रोड्यूस कर रहे हैं.
ये भी देखें: Kareena Kapoor, Tabu और Kriti Sanon नजर आएंगी एक साथ, मैगजीन कवर के साथ 'The Crew' की कास्ट का ऐलान