अदा शर्मा (Adah Sharma) की अपकमिंग फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) को रिलीज होने से पहले खूब तारीफें मिल रही है. खासकर युथ ने इस फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद किया और उसके रिलीज होने के बेसब्री से इंतजार कर रहा है. हालांकि अब फिल्म विवाद का हिस्सा बनी हुई हैं और इसकी वजह है फिल्म की कहानी. जिसपर कांग्रेस नेता शशि थरूर और केरल के मुख्यमंत्री फिल्म की आलोचना कर चुके हैं.
दरअसल फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे कुछ केरला मेडिकल स्टूडेंट को आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया) की एक एजेंट उनका ब्रेनवॉश करती है और उन्हें इस्लाम के प्रति प्रेरित करती हैं. जिन्हें बाद में इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर किया जाता है. सुदीप्तो सेन ने इस फिल्म की कहानी भी लिखी है और इसका निर्देशन भी किया है.
यह फिल्म केरल में 32 हजार महिलाओं के लापता होने के पीछे की घटनाओं पर आधारित है. फिल्म की कहानी दावा करती है कि लापता महिलाओं को भारत और दुनिया भर में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल कर के, कट्टरपंथी के लिए इस्तेमाल किया गया था.
ये भी देखें : 'The Kerala Story' Controversy : फिल्म की रिलीज से पहले फिल्म को लेकर राजनेताओं में दिखा गुस्सा