'The Kerala Story' box office collection day 18: सुदीप्तो सेन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) ने बॉक्स ऑफिस पर एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. फिल्म ने अपने तीसरे सोमवार और 18वें दिन 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म को पहले दिन से ही दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म इस साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन चुकी है. फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म का 18वें दिन तक का कलेक्शन अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.
फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए तरण ने लिखा कि, 'द केरला स्टोरी' ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने अब तक सबसे ब्लॉकबस्टर फिल्म का दर्जा भी हासिल कर लिया है. फिल्म तीसरे सप्ताह शुक्रवार को 6.60 करोड़ रुपये, शनिवार को 9.15 करोड़ रुपये, रविवार को 11.50 करोड़ रुपये और सोमवार को 4.50 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 203.47 करोड़ रुपये हो चुकी है.'
'द केरला स्टोरी' तीन महिलाओं की सच्ची कहानियों पर केंद्रित है, जिन्हें कथित तौर पर जबरन इस्लाम में परिवर्तित किया गया था और आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया था.
ये भी देखिए: Ram Charan ने हॉलीवुड डेब्यू पर दी प्रतिक्रिया, जानिए एक्टर ने क्या कहा?