कई दिनों से विवादों में रही फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म के शुरुआती रिव्यू भी आने शुरु हो गए है. इस फिल्म को लेकर लोगों के पॉजिटिव रिव्यू ज्यादा सामने आए. साथ ही इस फिल्म को लोगों ने टैक्स फ्री करने की मांग की है.
थिएटर से निकले एक शख्स ने कहा कि इस फिल्म की कहानी दिल दहला देने वाली है. इस फिल्म को लोगों को जरूर देखना चाहिए. दूसरे दर्शक ने कहा कि ये एक फिल्म, नहीं कहानी है जो इतने सालों बाद लोगों के सामने रखी गई है. बहुत लोगों को नहीं पता कि केरल की लड़कियों के साथ क्या हुआ. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा इस फिल्म को एक बार देख सकते है क्योकि ये फिल्म केरल में सरकार को टारगेट करती है. पता नहीं सच में इतनी ही सच्चाई है या नही इसके साथ ही हिंदू धर्म पर भी सवाल उठाए है.
अदा शर्मा के साथ फिल्म में योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी, प्रणय पाचुरी और चंद्र शेखर दत्ता भी हैं और इस फिल्म में 32000 लड़कियों का ब्रेनवॉश करके इस्लाम कबूल करने वाली दर्दनाक कहानी को दिखाया गया है. जिसके चलते इस फिल्म पर कई सवाल उठाए गए और सेंसर बोर्ड की कैंची भी इस फिल्म पर चली.
ये भी देखें: Vivek Agnihotri ने बॉलीवुड फिल्मों के कंटेंट पर उठाए सवाल, Karan Johar की फिल्म को यूथ के लिए बताया गलत