The Kerala Story team meets UP CM Adityanath: उत्तर प्रदेश में द केरला स्टोरी को टेक्स फ्री किए जाने के बाद फिल्म की टीम ने मुख्यमंत्री आदित्नाथ से मुलाकात की. सीएम आवास में 'द केरला स्टोरी' फिल्म के डायरेक्टर सुदिप्तो सेन के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा भी उनसे मिलने पहुंचीं.
मुलाकात के दौरान की फोटो को शेयर करते हुए सीएम आदित्यनाथ ने लिखा है,'आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर द केरल स्टोरी फिल्म की टीम के साथ शिष्टाचार भेंट हुई.'फोटो में उनके साथ फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन, फिल्म निर्माता विपुल अमृतलाल शाह, एक्ट्रेस अदा शर्मा के साथ 2 अन्य लोगों को देखा जा सकता है.
द केरला की कहानी केरल में युवा हिंदू महिलाओं के इस्लामिक स्टेट (आईएस) के जरिए धर्मांतरण और आतंकवादी ग्रुप में भर्ती के इर्द-गिर्द घूमती है. 5 मई को रिलीज हुई इस फिल्म ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है और विपक्षी दलों ने निर्माताओं पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया है.
रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री के साथ बातचीत के दौरान, फिल्म की टीम ने 'लव जिहाद' पर अंकुश लगाने के लिए आदित्यनाथ सरकार के प्रयासों की प्रशंसा की.
ये भी देखें : Happy Birthday Adah Sharma : एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए एक्ट्रेस ने छोड़ दी थी पढ़ाई