फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) आज देशभर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इस फिल्म को लोगों का प्यार तो खूब मिला, लेकिन ये फिल्म राजनीतिक प्रोपेगेंडा बनकर विवादों में भी घिरी रही. 'द केरला स्टोरी' के निर्माताओं ने बुधवार को मुंबई में रंग शारदा होटल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 26 महिला पीड़ितों का परिचय कराया, जिन्हें कथित तौर पर ISIS भर्ती कर्ताओं द्वारा फंसाया गया था.
फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल शाह (Vipul Shah) ने कहा कि ये कहानी केवल केरला की नहीं बल्कि पूरे भारत की है. 3 लड़कियों की कहानी के द्वारा हजारों लड़कियों की कहानी बताती है. हम खुद सैकड़ों लड़कियों से मिले हैं. बहुत दुख भी हुआ कि मीडिया के कुछ लोगों ने फिल्म को डिसक्रेडिट करने की कोशिश में साथ दिया. लेकिन इतनी सारी लड़कियों की जिंदगी बर्बाद हो रही है, तो उनका साथ न देकर... हमें इस फिल्म से झूठा और छोटा साबित करना, ये कितना सही है यो तो खुद आइने में देखकर आपने आपको जवाब देना चाहिए. हम 32000 वाले आंकड़े की बात पर फिर आएंगे इन सब आंकड़ों पर खुलासा करेंगे. फिर देखते हैं हमारी आलोचना करने वालों के पास क्या जवाब होगा. इन लड़कियों के साथ अन्याय न करिए.
विपुल ने आगे कहा कि मुंबई में आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज आपकों उन लोगों से मिलवाएंगे और वो लोग अपनी जुबान से घटना भी बताएंगे. इसके बाद कई लड़कियों ने इसके बारे में बात की.
ये भी देखें: 'The Kerala Story' अब भारत के बाद UK में मचाएगी धूम, बनी साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म