डायरेक्टर सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) की फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) पर 18 मई को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने बैन हटा लिया है. इसके बाद हाल में ही डायरेक्टर ने 19 मई को कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान सुदीप्तो सेन ने बताया कि उन्होंने सभी थिएटर मालिकों से मुलाकात की है. फिल्म को थिएटर ने नहीं दिखाई जाए, इसके थिएटर मालिकों को फोन कॉल्स पर धमकी दी जा रही है.
सुदीप्तो सेन ने कहा कि, 'हम पश्चिम बंगाल में अपने डिस्टीब्यूटर्स के संपर्क में हैं. वे मुंबई में हमारे प्रोड्यूसर्स और डिस्टीब्यूटर्स को फोन कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वे फिल्म दिखाना चाहते हैं, लेकिन उनके पास फिल्म को न दिखाने के लिए कॉल आ रहे हैं. मुझे नहीं पता कि ये लोग कौन हैं, लेकिन इनका नाम सामने आने पर मै मीडिया में उनके नामों का खुलासा भी करुंगा.'
एएनआई के साथ बात करते हुए फिल्म निर्माता विपुल शाह ने कहा था कि मैं हाथ जोड़कर ममता दीदी से कहना चाहूंगा कि वह इस फिल्म को हमारे साथ देखें और अगर उन्हें ऐसा कुछ मिलता है तो हमारे साथ चर्चा करें. हम उनकी सभी वैध आलोचनाओं को सुनना चाहेंगे और अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत करना चाहेंगे.
बता दें कि 'द केरला स्टोरी' 5 मई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. रिलीज के बाद ही पश्चिम बंगाल सरकार ने इस पर बैन लगा दिया था.
ये भी देखिए: Jr NTR की फिल्म 'Devara'(NTR 30) का पोस्टर हुआ जारी, खून से लथपथ दमदार अवतार में दिखें एक्टर