अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pendenkaer) की फिल्म 'द लेडी किलर 3' (The Lady Killer) नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. मेकर्स ने बिना किसी प्रमोशन और खास जानकारी के फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया. कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर भी आया था, जो क्राइम और सस्पेंस से भरपूर लग रहा था.
अब फिल्म की पहले दिन की कमाई सामने आ गई है जो बेहद चौंकाने वाली है. अजय बहल के निर्देशन में बनी ये फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई है. सैकनिल्क के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म के शुरुआती दिन केवल 293 टिकटें बेची गईं.
इसके साथ ही फिल्म की पहले दिन की कमाई महज 38 हजार रुपये रही. ये आंकड़े वाकई हैरान करने वाले हैं. बॉलीवुड में शायद ही कोई ऐसी फिल्म होगी जिसकी कमाई इतनी कम रही हो. बताया जा रहा है कि जल्द ही सिनेमाघरों से फिल्म के शो हटा दिए जाएंगे.
ये भी देखें : Happy Birthday Virat: Anushka ने विराट के बर्थडे पर कई फोटोज शेयर करते हुए लिखा ये खास बात