पान नलिन की गुजरती फिल्म 'छेलो शो' (Chhello Show) गुरुवार को 95वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में शामिल हो चुकी है. पान नलिन का कहना है कि, 'जब सितंबर में उनकी फिल्म भारत की ओर से ऑफ़िशियल एंट्री पाने वाली 'छेलो शो' को ऑस्कर 2023 के लिए चुना गया था तो उन्हें कई प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा था.
निर्देशक को कई सारे आरोपों और और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. नलिन ने बीतें समय को याद करते हुए कहा सबसे बुरा साइबर अटैक हमारी फिल्म की रिलीज से पहले हुआ था. मेरी टीम को चेतावनियों के साथ धमकी दी गई थी अगर ऑस्कर में से फिल्म को नहीं निकला तो अच्छा नहीं होगा. लेकिन हमारी टीम अमेरिका में जश्न मनाने और प्रमोशन करने के बजाय तीन से चार हफ़्तों तक लड़ने में व्यस्त थे.'
निर्देशक ने आगे कहा कि, 'छेलो शो के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने और बाद में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के बाद लोग फिल्म को पसंद करने से रोक नहीं पाए. अंत में, सिनेमा की शक्ति की जीत हुई.' बता दें, ऑस्कर नॉमिनेशन फिल्म 'छेलो शो' को 14 अन्य फिल्मों के साथ कॉम्पिटशन करना होगा.
ये भी देखें : 'RRR' फिल्म के गाने 'नाचो-नाचो' को मिली ऑस्कर में जगह, एक्टर Ram Charan ने बताया ऐतिहासिक क्षण
निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर और धीर मोमाया कई स्क्रीनिंग आयोजित करके फिल्म के अभियान को बढ़ाने का इरादा रखते हैं। मोमाया कहती हैं, 'हमें फिल्म दिखाना जारी रखना चाहिए क्योंकि हमें उम्मीद है कि फिल्म नेक्स्ट स्टेप तक पहुंचेगी.'