दिवंगत फिल्म निर्माता प्रदीप सरकार (Pradeep Sarkar) अपनी अंतिम यात्रा के लिए निकल चुके हैं. मुम्बई के सांताक्रूज में उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है. 24 मार्च यानी सुबह 3.30 बजे हुआ उनका निधन हो गया. अंतिम संस्कार के दौरान उनके परिवार और दोस्त मौजूद रहे. इस दिवंगत आत्मा को नम आंखो से अंतिम विदाई दी गई.
रिपोर्ट के मुताबिक प्रदीप सरकार पहले से ही डायलिसिसि पर थे और उनके शरीर में पोटेशियम का स्तर काफी गिर गया था. उन्हें अचानक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया.
दिवंगत फिल्म निर्माता ने विनोद चोपड़ा प्रोडक्शंस के साथ अपने करियर की शुरुआत की. एक डायरेक्टर के रूप में उनकी पहली पहली फिल्म 'परिणीता' (2005) थी, जिसके लिए कई अवॉर्ड जीते थे. इसके बाद उन्होंने 'हेलीकॉप्टर ईला', 'लागा चुनरी में दाग: जर्नी ऑफ ए वूमन', 'लफंगे परिंदे', 'मर्दानी' जैसी फिल्में बॉलीवुड को दी हैं.
ये भी देखिए: 'रिलेशनशिप' पर Raghav Chadha से पूछा सवाल, तो बोले- 'राजनीति पर बात करें, परिणीति पर नहीं'