भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) मौत मामले में एक बड़ा और नया अपडेट सामने आया है. आकांक्षा की मां की ओर से किए वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर कई सवाल उठाए हैं. वकील ने पुलिस से सवाल किए हैं कि एक्ट्रेस के पेट में भूरे रंग का दिखने वाला 20 ml का पदार्थ क्या है?
दरअसल, वकील ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि, 'अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक पेट में भी कुछ नहीं था. ना खाना पाया गया, ना ही कोई लिक्विड पाया गया और ना ही ब्रीदिंग स्पेस में शराब पाई गई. तो वो भूरे रंग का 20 एमएल का लिक्विड टाइप का पदार्थ क्या है? वहीं आकांक्षा का म्यूकस मेंब्रेन ऑफ स्टमक चोक्ड पाया गया.'
वकील ने बताया कि, 'आकांक्षा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी कलाई पर भी चोट के निशान बताया गया है. जबकि पुलिस ने कहा था कि उनके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैं.'
ये भी देखिए: Kichcha Sudeep ने धमकी भरे पत्र पर दी अपनी प्रतिक्रिया, बने कर्नाटक में BJP के स्टार प्रचारक