The Legend of Maula Jatt: पाकिस्तानी फिल्म 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' के भारत में रिलीज होने को लेकर सुर्खियों में है. भारत में फिलहाल फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है. इस बीच फिल्म के एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) का फिल्म की रिलीज को लेकर बयान आया है. CNN को दिए इंटरव्यू में फवाद खान ने कहा है कि भारत में 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' की रिलीज दोनों देशों के लिए एक अच्छा संकेत होता.
भारत में फिल्म की रिलीज के बारे में पूछे जाने पर फवाद ने कहा, 'कभी सुनने में आता है कि फिल्म रिलीज हो रही है कभी सुनने में आता कि रिलीज टल गई. अगर इंडिया में फिल्म रिलीज होती है तो इससे दोनों देशों के रिश्ते बेहतर हो सकते हैं. यह उन मिठाइयों और खुशियों की तरह है जो हम ईद और दिवाली पर एक दूसरे को भेजते हैं. फिल्म और संगीत एक तरह का आदान-प्रदान है. लेकिन चीजें अभी भी ठीक नहीं हैं, देखते हैं. मैंने सुना है कि यह रिलीज हो सकती है और यह नहीं भी हो सकती है. तो, देखते हैं कि क्या होता है.
इस इंटरव्यू की एक क्लिप फवाद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है. ये फिल्म भारत में 30 दिसंबर को थियेटर में रिलीज होने वाली थी लेकिन रिलीज को टाल दिया गया. अभी आगे इस फिल्म की रिलीज की नई तारीख का कोई ऐलान नहीं किया गया है.
द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट 1979 में रिलीज हुई कल्ट क्लासिक फिल्म मौला जट्ट की रीमेक है. बिलाल लशारी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में फवाद खान और माहिरा खान लीड रोल में हैं जबकि हमजा अली अब्बासी जैसे एक्टर्स सपोर्टिंग रोल में हैं.
ये भी देखें : Tunisha Sharma: शीजान पर लगाए आरोपों को परिवार ने किया खारिज, 'परिवार संग तुनिषा के रिश्ते अच्छे नहीं थे'