सुपर स्टार रजनीकांत (Rajnikanth) इन दिनों चर्चा में हैं और वजह है उनकी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajinikanth). जिनके हाल ही में शादी के गहने चोरी हुए थे. लेकिन अब इस मामलें में पुलिस ने उनके ड्राइवर और नौकरानी ईश्वरी को गिरफ्तार कर लिया है.
इस चोरी को अंजाम देने में नौकरानी ईश्वरी का साथ ड्राइवर वेंकटेशन ने दिया था. पीटीआई के मुताबिक ईश्वरी ने लगभग 100 तोले सोने के गहने, 30 ग्राम हीरे के गहने और चार किलोग्राम चांदी के गहने चोरी किए और उन्हें बेचकर एक घर खरीद लिया। बता दें,ईश्वरी,18 साल से ऐश्वर्या के घर में काम कर रही थी और वो घर का कोना-कोना जानती थी. इसलिए उसे लॉकर की चाबी का भी पता था. उसने कई बार लॉकर खोलकर सामान चुराया है.
ये भी देखें : Diljit Dosanjh ने Kangana Ranaut की चेतावनी वाले पोस्ट के बाद शेयर किया एक नोट, लिखा- मेरा पंजाब...
हालांकि नौकरानी के घर से चोरी का सामान जब्त किया गया, साथ ही उसके द्वारा घर की संपत्ति की खरीद से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए गए है. सोमवार को दायर की गई FIR के मुताबिक ऐश्वर्या ने कहा था कि उन्होंने आखिरी बार 2019 में अपनी छोटी बहन सौंदर्या की शादी में वो गहने पहने थे.