शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'पठान' (Pathan) का दबदबा बॉक्स ऑफिस पर कायम है. अब फिल्म के मेकर्स ने किंग खान के फैंस को तोहफा दिया है और पठान के टिकटों की कीमतों में जबदरस्त कमी की है . यश राज फिल्म्स (Yash Raj Films) ने ऐलान किया है कि 17 फरवरी को सिनेमाघरों में 'पठान डे' (Pathan Day) के रूप में मनाया जाएगा.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने एक ट्वीट शेयर कर बताया कि, 'पठान ने डोमेस्टिक मार्केट में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. साथ ही, अब मेकर्स 'पठान डे' का आयोजन कर रहे हैं, जहां भारत में सभी शो के टिकटों की कीमत होगी महज 110 रुपये फ्लैट.'
यानि अगर आपने अब तक ये फिल्म नहीं देखी है तो अब आप इसे महज 110 रुपये में देख सकते हैं. कल यानी 17 फरवरी को पीवीआर आईनॉक्स और सिनेपोलिस आदि चेन्स पर पठान मूवी के सभी शोज के टिकट 110 रुपये में उपलब्ध होंगे.
वहीं यशराज फिल्म्स ने ट्वीट किया है कि दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 963 करोड़ रुपये के साथ, पठान सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी हुई है. फिल्म ने भारत में 500 करोड़ रुपये और विदेशों में 363 करोड़ रुपये की कमाई की है.
ये भी देखिए: CM Mamta Banerjee पर बन रही है बायोपिक फिल्म, सिंगुर आंदोलन से कन्याश्री प्रोजेक्ट तक की दिखेगी छवी