सुदीप्तो सेन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) बॉक्स ऑफिस पर शानादर कमाई की है. फिल्म अपने ट्रेलर के बाद 32000 लड़कियों के धर्मातंरण और आईएसआईएस में शामिल होने वाले फैक्ट्स पर कई सवाल किए गए. अब हाल में ही इसके मेकर्स ने इन आंकड़ो का सबको हैरान कर दिया है.
सुदीप्तो सेन और विपुल शाह ने कहा कि साल 2006-2011 तक केरल के सीएम रहे बी एस अच्युतानंद ने दिल्ली में 24 मई 2010 को एक प्रेस मीट ये दावा किया गया था कि 20 सालों में केरल को मुस्लिम राज्य बनाए जाने की प्लानिंग हो रही है. इसके लिए बड़ी संख्या में युवाओं को झांसा दिया जा रहा है, पैसे दिए जा रहे हैं. वे हिंदू लड़कियों से शादी कर उन्हें उकसा रहे हैं. इस तरह वे अपनी पॉपुलेशन बढ़ा रहे हैं.'
सुदीप्तो सेन आगे कहा कि, 'मौजूदा सीएम पिनाराई विजयन ने उस समय बी एस अच्युतानंद को सपोर्ट किया था. जबकि आज वह फिल्म के खिलाफ हैं और तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की बात कह रहे हैं.' सबूत के तौर पर मेकर्स ने सीएनन की एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई. मेकर्स एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें एक बच्चा संघी और हिंदुओं पर निशाना साधते हुए नारेबाजी करते नजर आ रहा है.
केरल में धर्मातंरण पर विपुल शाह ने केरल के पूर्व सीएम ओमान चांडी के विधानसभा में दिए आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा, 'उस समय सीएम ओमान चांडी ने कुल 7717 लड़कियों के आंकड़े दिए थे. केरल में दो ऑफिशियल कंवर्जन सेंटर भी हैं, उन्होंने साल 2015 में 900 और साल 2016 में 312 लड़कियों धर्मांतरण के नंबर दिए थे.' इन लड़कियों के हित में काम कर रही आशा विद्या समागम के पास 6500 लड़कियों का नाम और डेटा है. मेकर्स आगे हिंदू सेवा केंद्रम के के आंकड़ों को जोड़कर 32000 का आंकड़ा गिनाया.
ये भी देखिए: Prabhas की 'Adipurush' ने रिलीज से पहले किए ताबड़तोड़ कमाई, आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान