The Mirza Malik Show: टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और उनके क्रिकेटर पति शोएब मलिक (Shoaib Malik) तलाक की खबरों के बीच एक शो लेकर आए. 'द मिर्जा मलिक शो' दोनों मिल कर होस्ट कर रहे हैं. हाल ही में उनके शो का नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें सानिया और शोएब (Shoaib Malik) की केमेस्ट्री देखकर लगता है कि दोनों ने की बीच सबकुछ ठीक है.
शो का पहले एपिसोड को खूब पसंद किया गया था. अपकमिंग एपिसोड में पाकिस्तानी एक्टर हुमायूं सईद बतौर गेस्ट शामिल होंगे. इस प्रोमो में शोएब और सानिया का बिंदास और मस्तीभरा अंदाज नजर आ रहा है. प्रोमो में शोएब और सानिया का बिंदास और मस्तीभरा अंदाज नजर आ रहा है. वहीं एक गेम सेगमेंट में, शोएब ने कुछ शब्द कहे जो एक गाने के बोल थे और सानिया और हुमायूं को गाने का अंदाजा लगाना था.
बोल सुनते ही सानिया ने सबसे पहले बजर दबाया और 'कुंडी मत खड़काओ राजा, सीधे अंदर आओ राजा' गाना गाया. सानिया और शोएब के बीच तलाक की अफवाहों के बीच 'द मिर्जा मलिक शो' का ऐलान पिछले महीने उर्दूफ्लिक्स ने किया था. यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म उर्दूफ्लिक्स पर आता है.
ये भी देखें : Anu Aggarwal ने की लव लाइफ पर बात, 'मेरी आशिकी को क्या हो गया..'