सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के अमेरिका के लॉस एंजिल्स में शूटिंग के दौरान चोट लगने और सर्जरी की खबरें पूरी तरह से झूठी निकली. एक्टर के करीबी सूत्र ने बताया कि, 'शाहरुख खान और उनकी सेहत के बारे में सारी खबरें पूरी तरह से झूठी है. वह ठीक हैं.'
आपको बता दें कि खबर आ रही थी कि अमेरिका में शूटिंग के दौरान शाहरुख घायल हो गए थे, जिसके बाद उनकी सर्जरी की गई थी. हालांकि ये सारी खबरे झूठी साबित हुई. शाहरुख अमेरिका से भारत भी आ चुके हैं, जहां वे एयरपोर्ट पर भी बिल्कुल फिट एंड फाइन दिखें. इस दौरान एक्टर ने ब्लु स्वेटशर्ट, ब्लु डेनिम पैंट और ब्लैक कैप पहन रखा था. एक्टर के इस हेल्थ अपडेट को जानकर फैंस ने भी राहत की सांस ली है.
शाहरुख खान को आखिरी बार सिद्धार्थ आनंद की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' में देखा गया था. इसके अलावा शाहरुख जल्द ही एटली की अपकमिंग एक्शन फिल्म 'जवान' में नजर आने वाले हैं. इसमें विजय सेतुपति और नयनतारा पहली बार एक्टर के साथ काम कर रहे हैं. 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. जवान के अलावा किंगल खान राजकुमार हिरानी की 'डंकी' में भी दिखाई देंगे, जो दिसम्बर 2023 में रिलीज हो सकती है.
ये भी देखिए: Kapil Sharma ने एयरपोर्ट पर सेल्फी लेने आए फैन के साथ कर दिया ऐसा मजाक, वीडियो देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी