'The Night Manager' screening: आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) और अनिल कपूर स्टारर फिल्म 'द नाइट मैनेजर' की स्पेशल स्क्रीनिंग बुधवार रात मुंबई में आयोजित की गई. सीरीज देखने के लिए एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) सीरीज की स्टार कास्ट के साथ शामिल हुईं. जहां उनकी मौजूदगी ने आदित्य को डेट करने की अफवाहों को हवा दी. प्रीमियर पर जाने से पहले उन्होंने पैपराजी को पोज दिए.
कुछ दिनों पहले कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी के रिसेप्शन में अनन्या और आदित्य की एक तस्वीर वायरल हुई थी. जिसमें एक्ट्रेस ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आईं थी.
रिपोर्ट्स की मानें तो अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर कुछ समय से डेटिंग कर रहे हैं. पिछले साल, फिल्म मेकर करण जौहर ने अपने चैट शो 'कॉफी विद करण 7' में अनन्या की मौजूदगी के दौरान दोनों के बीच कुछ 'पकाने' का संकेत दिया था.
इस हफ्ते के आखिर में रिलीज होने वाली सीरीज 'द नाइट मैनेजर' में अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर के अलावा शोभिता धूलिपाला, तिलोत्तमा शोम, सास्वता चटर्जी, जगदीश राजपुरोहित और सलीम सिद्दीकी सहित अन्य कलाकार भी हैं.
ये भी देखें : Salman Khan-Abdu Dance: अब्दू रोजिक को गोद में उठा सलमान खान ने 'ओ ओ जाने जाना' पर किया डांस