जल्द ही एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' (Jayeshbhai Jordaar) में एक गुजराती लड़के के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म का पहला पोस्टर 2019 में जारी किया गया था. अब रणवीर ने हाल ही में फिल्म से एक और लुक शेयर किया, जिसमें वह एक अजन्मे बच्चे को अपने हाथों में पकड़े हैरान से नजर आ रहे हैं. पोस्टर की टैगलाइन में लिखा है, 'जयेशभाई को लड़का होगा या लड़की?'
रणवीर ने बताया था कि वो गुजरात से कितना प्यार करते हैं. उन्होंने बताया था कि वहा की संस्कृति, उत्साह, जिंदादिली और खास तौर से वहां को लोग उन्हें काफी पसंद हैं. इन वजहों ने उन्हें 'जयेशभाई जोरदार' में एक गुजराती लड़के की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया.
ये भी देखें : Jr NTR की डेब्यू फिल्म Bala Ramayanam से सामने आईं अनदेखी फोटोज, तेलगू इंडस्ट्री में पूरे किए 25 साल
यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी, 'जयेशभाई जोरदार' में साउथ एक्ट्रेस शालिनी पांडे भी हैं, जो इस फिल्म से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रही हैं. फिल्म का निर्देशन दिव्यांग ठक्कर ने किया है. ये फिल्म 13 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.