सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में सलमान ने अपने फैंस को सरप्राइज दे दिया है. दबंग खान ने अपने इंस्टा अकाउंट से 'टाइगर 3' (Tiger 3) का पोस्टर शेयर किया है. पोस्ट को शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन लिखा, 'टाइगर 3 दिवाली 2023 पर रिलीज होगी. 'टाइगर 3' हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी.
आपको बता दें कि इस फिल्म के डायरेक्टर मनीष शर्मा हैं और इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म सलमान के साथ कैटरिना कैफ और इमरान हाश्मी नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में शाहरुख़ खान का केमियो भी है. यह फिल्म मूल रूप से 21 अप्रैल, 2023 को रिलीज़ होने वाली थी लेकिन अब यह फिल्म इसी साल रिलीज हो रही है.
ये भी देखें : Supreme Court ने Ekta Kapoor को वेब सीरीज 'XXX' के लिए लगाई फटकार, कहा- 'आप युवाओं के दिमाग को....
हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' अब ईद के दिन 2023 पर रिलीज़ होगी. इस फिल्म में पूजा हेगड़े, वैंकेट्स और जगपति नजर आएंगे.